उत्तर प्रदेशमहराजगंज
Trending

थाना सिंदुरिया में थाना समाधान दिवस में डीएम एसपी ने की जनसुनवाई  ।

महराजगंज । थाना सिंदुरिया में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई की गई।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार राय द्वारा अवगत कराया गया कि थाना समाधान दिवस में दोनों अधिकारियों के समक्ष कुल 04 मामले आए, जिसमें उनके द्वारा 01 प्रकरण को मौके पर ही निक्षेपित कर दिया गया, जबकि 01 प्रकरण में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर ग्राम हरिहरपुर में स्थलीय निरीक्षण करते हुए निस्तारण हेतु गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया। अवशेष मामलों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मौके पर जाकर सम्यक कार्यवाही द्वारा तय समयसीमा में और नियमानुसार शिकायतों को निस्तारित करें।
जिलाधिकारी ने विगत थाना समाधान दिवस में आए प्रकरणों में 02 फरियादियों रामपुर मीर निवासी रामप्रीति और रामलाल निवासी बरवा खुनिया से रैंडम फोन कर निस्तारण के स्थिति की जानकारी ली। प्रथम प्रकरण में वादी मुख्य मांग का निस्तारण कराया जा चुका था और दूसरे प्रकरण में शिकायतकर्ता द्वारा निस्तारण पर संतोष व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को असंतुष्ट पक्ष की भी समुचित काउंसलिंग का निर्देश दिया, ताकि भविष्य में पुनः विवाद न उत्पन्न हो।
थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि प्राप्त शिकायतों के संदर्भ में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मामलों के निस्तारण हेतु कार्यवाही शुरू कर दी गई है। समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा । थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार देश दीपक तिवारी और थानाध्यक्ष सिंदुरिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}