उत्तर प्रदेशमहराजगंज

उ.प्र. पुलिस आरक्षी प्रवेश परीक्षा के पूर्वाभ्यास का डीएम ने की स्थलीय निरीक्षण ।

महराजगंज । उ.प्र. पुलिस आरक्षी प्रवेश परीक्षा के पूर्वाभ्यास का स्थलीय निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक प्रातः 7:30 बजे जिला कोषागार पहुंचे और परीक्षा हेट डेमो प्रश्नपत्रों के प्रेषण डिस्पैच प्रक्रिया को देखा। जिलाधिकारी ने रजिस्टर में प्रत्येक इंट्री की भी जांच की।
इसके उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निर्धारित केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों, कंट्रोल रूम और इंट्री–एग्जिट प्वाइंट को देखा।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, सहायक केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षकों सहित सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान भर्ती बोर्ड के सभी निर्देशों का अनुपालन अक्षरशः सुनिश्चित करें। परीक्षार्थियों का सत्यापन ध्यानपूर्वक सुनिश्चित करें। सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य है। प्रश्नपत्र वितरण से लेकर पुनः कोषागार में जमा करने तक प्रत्येक चरण में नियमानुसार कार्यवाही करें। परीक्षा को लेकर शासन और भर्ती बोर्ड अत्यधिक संवेदनशील है। इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने ईओ नगर पालिका को महराजगंज इंटर कॉलेज में बारिश के दृष्टिगत जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी केंद्रों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, साफ–सफाई और उपयुक्त पेयजल सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और सुचारू ट्रैफिक सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो तत्काल कार्यवाही करें। अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी स्थिति में न होने पाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, एसडीएम सदर रमेश कुमार, नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}