आर एल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने रक्षाबंधन पर्व मनाया ।
धानी ।आर ०एल० पब्लिक स्कूल बंगला चौराहा नौसागर के बच्चों ने शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया l धानी ब्लाक में इस अवसर पर रोशनी यादव,क्लास 8,स्वरूपा जायसवाल क्लास 8,सन्ध्या यादव, क्लास 8,एवं काजल मध्देशिया ,रागिनि मध्देशिया ,शालू यादव, ने राखी बांधकर बच्चों ने भाई बहन का प्यार,राखी बांधने के साथ रक्षा करने का वादा किया ।छात्राओं ने छात्र भाई के कलाई पर राखी को बांधा और रक्षाबंधन की शुभकामनायें दी l बच्चों ने अपने हिस्से कि चॉकलेट व मिठाई दे कर एक दुसरे का धन्यवाद किया l सबने बड़ी ख़ुशी से राखी का पर्व मनाया l
विद्यालय के प्रबंधक बृजेश जायसवाल एवं नियन्त्रक राघबेन्द्र जायसवाल। सभी को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी और बताया कि आज के समय में जहाँ किसी के पास समय नहीं है वही इस तरह के आयोजन से हम अपने बच्चों को संस्कार, संस्कृति, रिश्ता निभाना सिखाते हैl
स्कूल के अध्यापिका संसतृप्ति, की देखरेख के साथ अन्य छात्र छात्राओ ने रक्षाबंधन पर्व को बड़े ही खुशी मन से मनाया l
बीरेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट