उत्तर प्रदेशकुशीनगर

डेंगू मरीज की सूचना पर सीएमओ ने किया दो गांवों का दौरा

गांव में तत्काल फागिंग, छिड़काव व दवा वितरण के लिए दिया निर्देश

कुशीनगर ।फाजिलनगर क्षेत्र के दो गांवों में डेंगू के संभावित मरीज मिलने की सूचना पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.सुरेश पटारिया फौरन उक्त दोनों गांव में पहुंचे। संभावित मरीजों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फाजिलनग भेजवाया। एनएस-1 पाजिटिव मरीजों के डेंगू कंफर्म करने के लिए एलाइजा टेस्ट के लिए ब्लड सैंपुल सेंट्रल लैब रविन्द्र नगर धूस भेजवाया।

सीएमओ ने बताया कि घर घर जाकर लोगों का हालचाल जाना गया। गांव में निरोधात्मक कार्यवाही तेज करा दिया गया। उन्होंने फौरी तौर पर गांव में फांगिंग व छिड़काव करने तथा क्लोरीन की गोली वितरित करने के लिए संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया।
सीएमओ ने बताया कि सूचना मिली कि फाजिल नगर क्षेत्र के ग्राम अमवा खास और मधुरिया में डेंगू के संभावित मरीज मिले है। इस सूचना पर वह स्वयं दोनों गांव में जाकर बुखार के मरीजों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फाजिलनगर भेजवाए।
उन्होंने गांव में भ्रमण कर अन्य जानकारी भी हासिल की। उन्होंने कहा कि डेंगू को काबू में करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जहां सतर्कता और जागरूकता बढ़ाने दी है , वहीं निरोधात्मक कार्यवाई तेज कर दी है। इसके लिए मलेरिया विभाग की टीम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों गांव के जन समुदाय को जागरूक किया जा रहा है। जन समुदाय को जागरूक भी किया जा रहा है।
—-
डेंगू से बचाव के लिए सावधानी

सीएमओ ने जन समुदाय से अपील की है कि डेंगू से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। कूलर, फ्रीज, गमले, टायर और पशुओं के नाद में जलजमाव न होने दें। इन पात्रों में पानी बदलते रहें। नालियों व जल भराव वाले स्थानों पर जला हुआ मोबिल डाल दें।

डेंगू के लक्षण
-तेज बुखार आना।
-शरीर पर चकत्ता निकलना।
-कभी कभी बेहोशी आ जाना।
-हाथ-पैर के जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द होना।
———–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}