महराजगंजउत्तर प्रदेश
बाजार में टमाटर ने बढ़ाया हाहाकार तस्करों ने शुरू किया टमाटर का व्यापार।

रितेश कुमार की रिपोर्ट
महराजगंज नौतनवा एक तरफ जहां टमाटर को लेकर बाजारों ने हाहाकार मचा हुआ है वही दूसरी तरफ तस्कर अब टमाटर के तस्करी का नया तरीका ढूंढ लिया है। सरहदी क्षेत्रो में बड़े पैमाने पर खाद और सब्जियों की तस्करी बड़े ही धड़ल्ले से चल रहा है एसएसबी और नौतनवा थानें की संपतिहा पुलिस चौकी की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान 107 कैरेट भरा हुआ टमाटर व 91 कैरेट खाली समेत दो पिकप और दो तस्करों को गिरफ्तार किया थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के खिलाफ कस्टम अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।