अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेवा दुबे ।

महराजगंज । फरेंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी क्षेत्राअंतर्गत न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेवा दुवे विभागीय कर्मचारी के लापरवाही के कारण बदहाली का आंसू बहा रहा है। बरसात के समय टपकता पानी छत पर लगा टीन सेट भी उड़ गया । कुछ टुट गया कुछ उड़ गए । जो बचा जगह था पानी जम जाने पानी टपकता है। मरीज जो हॉस्पिटल पर जाते हैं उनको तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । जबकि स्वास्थ्य सुविधाओं में सूमार माने जाने अस्पतालों में महदेवा दुबे एक माना जाता था लगभग 8 किलोमिटर के मरीजों के लिए एकलौता अस्पताल है कुछ दिन पुर्व प्रतिदिन 30 से 50 मरीज देखे जाते थे आज स्टाप के कमी के कारण मरीजों की संख्या में विशेष गिरावट देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं इस समय अस्पताल पर केवल आयुष डॉक्टर व आयुष फार्मासिस्ट की मौजूदगी में मरीजों का उपचार किया जाता है। एलोपैथ डॉक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में इमरजेंसी देखते हैं। फार्मासिस्ट व वार्ड बॉय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में अटैच रहकर कार्य कर रहे हैं ।आज स्वास्थ्य मेले में 11:45 तक चार मरीज आयुष फार्मासिस्ट द्वारा देखे गए थे। उसके बाद 11:50 पर आये आयुष डॉक्टर सीबी पाण्डेय ने 2:00 बजे तक कुल 32 मरीज देखे ।इस बात की जानकारी जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी महराजगंज से लेना चाहा तो फोन उठाना मुनासिब नहीं समझे ।