Uncategorised

हत्या के अभियुक्त को फरेन्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

महराजगंज । पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी सर्किल फरेन्दा के पर्यवेक्षण मे थाना फरेन्दा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 482/23 धारा 302, 201, 34 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्त सूरज पुत्र जोखन निवासी डिहुलिया भगवानपुर नगर पंचायत पीपीगंज थाना पीपीगंज जिला गोरखपुर उम्र 22 वर्ष भूखल उर्फ शैलेश उर्फ अजय पुत्र रामअवध उम्र-22 वर्ष निवासी ग्राम शुक्लपूरवा जंगल झझवा थाना पीपीगंज जिला गोरखपुर व राजपाल पुत्र हरिद्वार निवासी ग्राम भगवानपुर थाना पीपीगंज जिला गोरखपुर उम्र करीब 18 वर्ष तथा नीलेश पुत्र दीनानाथ निवासी ग्राम सिसई घाट थाना सहजनावा जिला गोरखपुर उम्र करीब 22 वर्ष को दिनांक 30 नवम्बर 23 को समय करीब 15.30 बजे विधायक चौराहा भैया फरेन्दा के पास टैम्पू वाहन UP 53 JT 0952 के साथ पुलिस हिरासत में लेकर उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 अदद आला कतल बरामद कर विधिक कार्यावाही की गयी । इस मौके पर थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ,उ0नि0 हरिकिशोर मिश्र,कान्स0 शिवाकान्त ,कान्स0 नवनीत यादव ,कान्स0 सतीश कुमार यादव मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}