सारथी वाहन’ के जरिए दिया जा रहा परिवार नियोजन का संदेश।

महराजगंज। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा जिले में शुरू हो चुका है। यह पखवाड़ा दो चरणों में मनाया जा रहा है। पहले चरण का दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा दस जुलाई तक चलेगा. परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में सीएमओ ने सोमवार को अपने कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर ‘ सारथी वाहन को रवाना किया। यह सारथी वाहन गांव गांव जाकर लोगों को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करेगा। दम्पति सम्पर्क के पखवाड़े के दौरान आशा कार्यकर्ता और एएनएम द्वारा योग्य दंपति से सम्पर्क किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ नीना वर्मा ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा दो चरणों में मनाया जाना है। दूसरा चरण 11 जुलाई से 24 जुलाई तक सेवा प्रदायगी चरण के रूप में मनाया जाएगा। इस वर्ष ‘ विकसित भारत की नई पहचान,परिवार नियोजन हर दम्पति की शान ‘ थीम पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 27 जून से शुरू हुआ दंपति सम्पर्क पखवाड़ा दस जुलाई तक चलेगा। इस दौरान आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम द्वारा योग्य दंपति से सम्पर्क करके उन्हें परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों की जानकारी दी जा रही है। नसबंदी, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, छाया और त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन के इच्छुक लाभार्थियों की सूची भी तैयार की जा रही है । सीएमओ ने बताया कि दंपति को परिवार नियोजन के लिए बॉस्केट ऑफ च्वाइस ‘ के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। दंपति को यह संदेश दिया जा रहा है कि दो बच्चों के जन्म के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रखना चाहिए। जिनका परिवार पूरा हो चुका है उनको स्थायी सेवा पुरुष या महिला नसबंदी के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 11 जुलाई से प्रस्तावित सेवा प्रदायगी चरण 24 जुलाई तक मनाया जाएगा। इस दौरान लाभार्थियों को अस्थायी साधनों को उपलब्ध कराने के साथ साथ स्थायी साधन नसबंदी की भी सेवा प्रदान की जाएगी। नसबंदी की सेवा दिलवाने के लिए आशा व एएनएम द्वारा लाभार्थी को नसबंदी के निर्धारित सेवा दिवस की तिथि और स्थान के बारे में भी बताया जाएगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्रथम चरण में पात्र दंपति से सम्पर्क कर परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही प्रोत्साहन राशि के बारे में भी बताया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर सास-बेटा-बहू सम्मेलन आयोजित कर लोगों को परिवार नियोजन के फायदे बताए जाएंगे।
इस अवसर पर एसीएमओ डाॅ0 राकेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डाॅ वीर विक्रम सिंह. डिप्टी सीएमओ डाॅ नीरज लाल कन्नौजिया, जिला परिवार नियोजन सामग्री प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।