महराजगंजउत्तर प्रदेश

सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया प्रचार वाहन।

महराजगंज। राजकीय टीबी क्लीनिक महराजगंज से सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण माह, दस्तक पखवाड़ा और डायरिया रोको अभियान का किया शुभारंभ किया गया। वहीं पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहनों को रवाना किया। कार्यक्रम में बताया गया कि संचारी रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता और जागरूकता जरूरी है। जन समुदाय को जागरूक करने तथा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने मोदी और योगी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोगों को काबू में करने के लिए विगत वर्षों की भांति पुनः संचारी रोग नियंत्रण माह मनाया जा रहा है। शासन ,प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से संचारी रोगों को काबू में करने में सफलता मिल रही है। इस कार्य निश्चित रूप से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ,आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.नीना वर्मा ने बताया कि संक्रामक बीमारियों से बचाव का एक माह का विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह ,दस्तक पखवाड़ा और डायरिया रोको अभियान शुरू हो गया है। इसी दौरान पहली जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण माह तथा 11 जुलाई से 31दस्तक पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम घर घर जाकर बुखार, टीबी, फाइलेरिया, चिकनगुनिया, डेगू और कुष्ठ के मरीजों तथा कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करेंगी।उन्होंने ने बताया कि संक्रामक बीमारियों से बचाव में प्रथम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका हैं । स्वास्थ्य कार्यकर्ता जन जन तक संदेश पहुंचाए कि सफाई के सभी उपाय करके ही लोग बीमारियों से बच सकते हैं।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुख्य चिकित्सा डाॅ राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि एक माह का अभियान मौसम की दृष्टि से और भी महत्वपूर्ण है। क्योंकि बरसात के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा । लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि नालियों में पानी जमा न होने दें, झाड़ियों की सफाई करें, घर के पास गंदगी और पानी जमा न होने दें, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें, शौचालय का प्रयोग करें, बच्चों को भी स्वच्छता व्यवहार सिखाएं और किसी भी प्रकार का बुखार हो तो अस्पताल के चिकित्सक से ही इलाज कराएं । बुखार के लक्षण दिखने पर आशा कार्यकर्ता की मदद से या स्वयं एम्बुलेंस पर फोन कर उसके साथ ही अस्पताल जाएं । अपने मन से दवा का सेवन नहीं करना है। कार्यक्रम का संंचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भागवत सिंह ने किया. इस अवसर पर एसीएमओ आरसीएच डाॅ.राकेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ.केपी सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी त्रिभुवन वर्मा, यूनिसेफ के डीएमसी राहुल सिंह,बीपीएम सूर्यप्रताप सिंह, बीसीपीएम लवली वर्मा, संदीप शुक्ला. हरीशंकर त्रिपाठी, विवेक गुप्ता आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे. ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}