महराजगंजउत्तर प्रदेश
संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस।
कोल्हुई। स्थानीय थाना क्षेत्र के बहदुरी बाजार में सड़क किनारे एक 38 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार मैनहवा के टोला मंझरिया निवासी अम्बिका उम्र 38 वर्ष रात को घर से निकला था।भोर में लोगो ने देखा कि सड़क के किनारे मृत पड़ा हुआ है।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ लोगो की भीड़ जुट गयी। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया और जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोल्हुई पुलिस ने शव का शिनाख्त किया । और देखा कि युवक के सिर पर चोट का निशान और पेट पर भी खरोच लगा हुआ था।इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई सत्येंद्र राय ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
सुनील पांडेय की रिपोर्ट