संदिग्धपरिस्थितियों में तेंदुएं की मौत, सवालों के घेरे में विभाग।

महराजगंज।लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के अचलगढ़ बीट के सतासी घाट के पास सोमवार को सुबह संदिग्धपरिस्थित में तेंदुआ मृत पाया गया। सूचना पाकर पहुंची वनविभाग की टीम विधिक कार्रवाई में जुट गयी। वहीं क्षेत्रीय एक पखवारें दों तेंदुए की मौत पर सवाल उठा रहे हैं।
सोमवार सतासी घाट के पास ग्रामीणों ने एक मृत तेंदुआ देख। यह सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गयी। सूचना मिलते ही वनविभाग वनक्षेत्राधिकारी वेदप्रकाश शर्मा, वनदारोगा अश्वनी पाण्डेय वनकर्मियों सहित पहुंचकर तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर विधिक कारवाई शुरु कर दिया। वनक्षेत्राधिकारी वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि सोमवार को सुबह मृत तेंदुआ की सूचना मिली। घटना स्थल पर पहुंचकर तेंदुए के शव के कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजा गया है। य तेंदुआ नर प्रजाति का था, जिसकी आयु लगभग 14 वर्ष था। प्रथम दृष्टया तेंदुए की मौत स्वाभाविक प्रतीत हो रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पायेगा।
*प्रभारी डीएफओ ने घटना स्थल का लिया जायजा*
लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के रिसालपुर-भोथहां सतासी अचलगढ़ बीट में जंगल में मृत मिले तेंदुआ की सूचना पर पहुंची आर.सी.मलिक ने संवधित बिंदुओं का निरीक्षण व ग्रामीणों से वार्ता किया। साथ ही वन जीव के सुरक्षा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीएफओ ने बताया कि तेंदुए की मौत प्रथम दृष्टया जंगली जानवरों के आपसी भिड़ंत प्रतीत हो रहा है। शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पायेगा।