महराजगंजउत्तर प्रदेश
दामाद ने ससुर व साले पर दर्ज कराया मारपीट का मुकदमा
महराजगंज । बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पृथ्वीपालगढ़ के टोला बृजचक निवासी टिर्रे ने अपने ससुर मंजीत, साले अलाउद्दीन व साले की पत्नी के विरुद्ध मारपीट करने का मुकद्दमा दर्ज कराया है। इस मामले में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित टिर्रे ने पुलिस को तहरीर दिया था कि उसकी पत्नी को उसके ससुर मंजीत व साला अलाउद्दीन तथा उसकी पत्नी ने बहला फुसलाकर कर अपने वश में कर लिया है। साथ ही घर में रखा रुपया व अन्य सामान अपने घर मंगवा ले रहे हैं। उन्हें मना करने पर काफी मारा पीटा तथा गाली गलौच किया। अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर ससुर मंजीत, साला अलाउद्दीन व उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
*सौरभ जायसवाल की रिपोर्ट*