वृक्ष ही प्रकृति के आभूषण – डॉ. हरिन्द्र यादव

मिठौरा ।वृक्ष ही प्रकृति के आभूषण हैं। आज का जनजीवन अत्यंत ही आधुनिक हो चला है जहां पर हम प्रकृति की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। निश्चित रूप से हमारा जीवन बहुत ही संकटकालीन स्थिति में पहुंचने वाला है। इसलिए अपने जीवन को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध बनाएं तथा प्रकृति को अलंकृत करते रहें। उत्तर प्रदेश शासन वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण को संतुलित करने के लिए प्रतिबद्ध है। आज ग्लोबल वार्मिंग के अंतर्गत तापमान में नित्य प्रति वृद्धि होती जा रही है, जिससे जनजीवन पर बहुत ही गहरा संकट आने वाला है। इसका सिर्फ और सिर्फ उपाय अधिक से अधिक वृक्षारोपण है। उक्त बातें दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार के प्रांगण में वृक्षारोपण के समय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने कही। उन्होंने कहा कि सभी काम छोड़ कर के वृक्षारोपण करें ।जिससे हमारे पीढ़ी तथा हमारे आने वाली पीढ़ी को एक संतुलित पर्यावरण व जनजीवन प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी यदि एक एक वृक्ष प्रत्येक वर्ष रोपित करें तो निश्चित ही हम लोगों का जनजीवन सुचार रूप से संचालित रहेगा। वृक्षारोपण के अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों कर्मचारियों एवं छात्रों द्वारा विविध प्रकार के सौ पौधे रोपित किए गए। पौधरोपण कार्यक्रम मेंजगदंबिका सिंह डॉ. राकेश कुमार तिवारी विनोद कुमार विमल सुनील कुमार आशुतोष कुमार अखिलेश कुमार मिश्र तबारक अली विनोद कुमार यादव सहित स्काउट एवं गाइड तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।