नगरीय निकाय जिला योजना समिति हेतु सदस्य का निर्वाचन सकुशल सम्पन्न
महराजगंज। नगरीय निकाय से जिला योजना समिति हेतु सदस्य का निर्वाचन सकुशल सम्पन्न हुआ। नगर पालिका परिषद सिसवां बाजार के वार्ड नंबर 25 मीराबाई नगर के अश्वनी रौनियार जिला योजना समिति के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए। उन्होंने कुल 90 मत प्राप्त कर अपनी नजदीकी प्रतिद्वंद्वी नगर पालिका परिषद सिसवां बाजार के वार्ड संख्या 08 महाराणा प्रताप नगर की विभा सिंह को 15 मतों से पराजित किया। नगर पंचायत आनंद नगर के वार्ड संख्या 10 विंध्यवासिनी नगर के अजय कुमार 18 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में ए.आर. कॉपरेटिव सविंद्र सिंह और जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव ने निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराया। उन्होंने बताया कि मतदान अपराह्न 03:00 बजे तक चला, जिसमे कुल 185 निर्वाचकों ने अपने मतों का प्रयोग किया। 02 मत अवैध घोषित किये गए। वैध 183 मतों में तीनों प्रत्याशियों ने क्रमशः 90, 75 और 18 मत हासिल किए। निर्वाचित प्रत्याशी को सहायक रिटर्निंग अधिकारीगण द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उन्हें जिला योजना समिति में चयन के लिए बधाई दी गयी। इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार, प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी, सीडीपीओ मिठौरा अनुराग त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।