महराजगंजउत्तर प्रदेश
लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायतों में लगेंगे एक लाख सोलह हजार पौधे।
महराजगंज।लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्र ने सोमवार ग्राम सचिवों, तकनीकी सहायकों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की।लक्ष्मीपुर ब्लाक में सोमवार को मनरेगा संवन्धित कार्यो की बैठक किया।जहा आवास में लाभार्थियों 90 दिनों की मजदूरी भुगतान अविलम्ब करने, गांवों व सार्वजनिक स्थलों पर पौधरोपाण का निर्देश दिया गया।संयुक्त वीडीओ विजय कुमार मिश्र ने बताया कि इस वर्ष 96 ग्राम पंचायतो में एक लाख शोलह हजार पौधे लगाए जाएगे।इस दौरान एपीओ सुनील तिवारी, प्रभारी एडीओ पंचायत अश्वनी पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।