चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में बृजमनगंज पुलिस नाकाम ।

बृजमनगंज ।थाना क्षेत्र के फुलमनहा के मामी चौराहे पर 17 जनवरी की रात पांच दुकानों का ताला टूटने व दो में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना के दो सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
महुलानी के लालाजोत निवासी प्रदीप चौधरी के बड़ौदा यूपी बैंक का जन सेवा केंद्र पर सटर का ताला तोड़ नकदी, बंजरहा सोनबरसा के फुलवरिया निवासी गौरव के कपड़े की दुकान में छत के रास्ते दरवाजा तोड़ कर साड़ी, साल व नकदी, जंगल कौड़िया निवासी अरुण प्रताप के कास्टमेटिक की दुकान का सटर का ताला तोड़ा गया, महुलानी के सिकंदरपुर निवासी रामनवल के सैलून की खिड़की टूटा, महुलानी हनुमान जायसवाल खान-पान की टंकी ताला तोड़ कर चोरी की घटना हुई थी। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने आस पास के सीसी कैमरे की जांच की। जिसमे एक स्थान पर संदिग्ध युवक चेहरे पर रूमाल बांधे हुए दिखा था। लेकिन पुलिस अभी तक संदिग्ध को पकड़ने में नाकाम रही।
प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।