महराजगंजउत्तर प्रदेश
मादक पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा जेल।
परसामलिक ।सोनौली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर नाजायज हेरोइन के साथ एक युवक का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया दिन मंगलवार को उपनिरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता व एसएसबी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मय फोर्स सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु गस्त पर थे इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर केवटलिया आम के बगीचे के समीप एक संदिग्ध युवक की तलाशी के दौरान 18.50 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ओंकार नाथ त्रिपाठी पुत्र स्व. राघव प्रसाद त्रिपाठी निवासी जारा थाना सोनौली बताया।
आरोपी के विरुद्ध 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया जहां आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया।