ब्लाक स्तरीय कृषि निवेश मेला में किसानो को दिया गया मोटा अनाज ।
लक्ष्मीपुर । कृषि विभाग महराजगंज द्वारा कृषि सूचना तंत्र के शुद्रीकरण एव कृषक जागरूकता के अंर्तगत ब्लाक स्तरीय कृषि निवेश मेला में किसानों के आय व समस्याओ विशेज्ञो ने कृषि तकनी जानकारिया साझा किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ज्वाइंट बीड़ीओ विजय कुमार मिश्र ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्वाइंट बीडीओ विजय कुमार मिश्र ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है।जब यह खुशहाल रहेंगे तभी देश व क्षेत्र तरक्की करेगा। आय के लिए सरकार लोक कल्याणकारी योजना समय समय पर चला रही है। इसका लाभ किसानो को उठाना चाहिए।साथ किसान सहायकों द्वारा गांवो में शिविर लगाकर किसानो को जागरूक करना चाहिए।उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सुधाकर कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि कृषि उपज में आने वाले समस्याओ पर किसानो को मिलने सरकारी योगदान को बताया।किसान सहायक गांवो में चौपाल लगाकर किसानो के समस्याओ का निदान करे।साथ ही कृषि विभाग ने बीस किसानो को मोटा अनाज कोदो,सावा,मेणुआ के बीज वितरित किए।इस दौरान जिला सलाहकार डॉ ताहिर अली, एडीओ एजी रामदुलारे प्रसाद,बीज गोदाम प्रभारी आशुतोष सिंह, घनश्याम, सुग्रीव प्रसाद,अशोक प्रसाद,राकेश कुमार,मोहन प्रसाद ,अमित पाण्डेंय तकनीकी सहायक, बाल जी पटेल आदि मौजूद रहे।