बिजली की चपेट में आने से लाइन मैन की मौत, परिजन ने किया रोड जाम ।

निचलौल ।विद्युत उपकेंद्र निचलौल में संविदा कार्मिक कार्यरत दो लाइन मैन बिजली की चपेट में आने से एक की मौत दूसरा जिला अस्पताल रेफर । निचलौल पावर हाउस के समाने गोरखपुर रोड पर मृतक हरिओम का शव रोड पर रख कर परिजनों ने रोड जाम किया। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने समझाया बुझाया लेकीन परिजन मानने को तैयार नही। घंटो पहर रोड जाम होने पर पहुंचे निचलौल उपजिलाधिकारी मुकेश सिंह ने परिजनों एवं परिवार वालों को समझाइए लेकिन मानने को तैयार नहीं । परिजनों का कहना है की जेई के वजह से मौत हुआ है। सूत्रो के हवाले मिली जानकारी के अनुसार पावर हाउस पर बिजली लगा रहा था । तभी अचानक करेंट के चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए। घायल होने के तुरंत बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले जा रहे थे। रास्ते में ही हरिओम ने दम तोड दिया। हरिओम निवासी दुधराई बिजली विभाग में कई वर्षों से संविदा पर कार्य रहा था। फिरोज अली निवासी बोदना बिजली की चपेट में आने से गंभीर चोट आई। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हरिओम उर्फ सोनू दो भाईयों में छोटा भाई था। हरिओम के दो बच्चे एक लड़का अनिकेत 5 लड़की राधिका 3 खबर लिखने तक परिजनों द्वारा रोड जाम किया गया था।