कल जनपद मे किया जायेगा वृक्षारोपण — डीएम

कल जनपद मे किया जायेगा वृक्षारोपण — डीएम
महराजगंज । जिला पर्यावरण समिति जिला वृक्षारोपण समिति जिला गंगा समिति की मासिक बैठक जिलाधिकारी अध्यक्ष की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक मे सॉलिड वेस्ट, लिक्विड वेस्ट, ई-वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट, इत्यादि के निस्तारण हेतु डोर टू डोर कलेक्शन 100 करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होंने जल निकासी मार्गों नालों की सफाई पर जोर देते हुए इनकी सफाई विशेषकर नगरीय क्षेत्रों में नालियों की सफाई हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने नगर निकायों को जिला वृक्षारोपण समिति द्वारा निर्धारी लक्ष्य के सापेक्ष आक्सी वन बनाने हेतु निर्देश किया। जनपद में नदियों के पुनरुद्धार हेतु भी उनके किनारों पर वृक्षारोपण करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में 01 से 07 जुलाई तक आयोजित होने वाले वन महोत्सव की अवधि में जन्मे नवजात शिशुओं को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट वितरण पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में जन्मे नवजात शिशुओं के नाम पर उनके माता–पिता को एक इमरती लकड़ी का पौधा और ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट का वितरण स्वास्थ्य विभाग व वन विभाग आपसी समन्वय से सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान 2025 में पौधरोपण हेतु इंडेंट को समय से जारी करने और संबंधित विभागों कोबपायों की उठान सुनिश्चित करने के लिए कहा। 01 जुलाई से जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाना है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विशिष्ट वन, वेटलैंड संरक्षण वन, मित्र वन, भाई बहन वाटिका रक्षाबंधन वाटिका अमृत वन, बाल वन, युवा वन, शक्ति वन, अटल वन, एकता वन, एकलव्य वन, ऑक्सी बन, शौर्य वन, गोपाल वन, त्रिवेणी यन, आदि नामों से वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन को एक पेड़ मां के नाम लगाने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान के दौरान पीएम आवास व सीएम आवास योजना और जीरो पावर्टी कार्यक्रम के लाभार्थियों को दो-दो सहजन पौध वितरण करने का निर्देश दिया। पौध भंडारा हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया जहा स्कूल है वहां पर पौध भंडारा का कार्यक्रम किया जाए। उनके द्वारा नदी पुनरुद्धार कार्यक्रम को लक्ष्मीपुर में आयोजित करने हेतु तैयारियों को पूर्ण करने के लिए कहा गया।
इससे पूर्व डीएफओ सुर्वे निरंजन राजेंद्र द्वारा वृक्षारोपण सम्बन्धी तैयारियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। बैठक में सीएमओ डॉ0 श्रीकांत शुक्ला, पीडी रामदरश चौधरी, एआर सुनील गुप्ता, सीवीओ डॉ हौसला प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।