पत्नी से विवाद में पति ने खुद को मारा चाकू मेडिकल कालेज में चल रहा है ईलाज ।

पनियरा ।थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लाला बड़हरा में पत्नी के विवाद में पति ने खुद को मारा चाकू हालत गंभीर ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा लाया गया जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कालेज रेफ़र कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा लाला बड़हरा निवासी पंकज पुत्र राधेश्याम चौहान का शनिवार को पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिससे नाराज पति ने अपने आप को पेट में चाकू मार दिया जिससे पेट फट गया।आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा लाया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां मेडिकल कालेज में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निर्भय सिंह ने बताया कि युवक शराब के नसें में था और पत्नी से विवाद कर खुद को चाकू मारकर घायल हो गया जिसका ईलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है।