न्याय न मिलता देख किसान ने अपने परिवार के साथ खेत में ही दिया धरना ।

,महराजगंज।नौतनवा तहसील के ग्राम पंचायत महेशपुर मेहदिया निवासी रामकेश के तीन एकड़ जमीन पर बंदोबस्त अधिकारी द्वारा पारित निर्णय के बाद भी कब्जा परिवर्तन नही कराए जाने से किसान का पूरा खेत परती रह गया।ऐसे में किसान के परिवार को न्याय न मिलता देख सोमवार को खेत में धरने पर बैठ गए।जहा प्रशासन के हाथ पाव फूलने लगे।
किसान रामकेश मिश्र द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए प्रर्थना पत्र में लिखा है । कि चकबंदी के दौरान बंदोबस्त अधिकारी के यहा से कब्जा परिवर्तन का आदेश हुआ था।जहां पुलिस व राजस्व टीम द्वारा पैमाइश कर किसान को कब्जा परिवर्तन कराना था।जिससे किसान को अपनी जमीन मिल सके लेकिन सिस्टम की लापरवाही आज किसान पर भारी पड़ रहा है।आदेश एक माह बाद भी कब्जा परिवर्तन नही कराया गया।पीड़ित किसान सोमवार को अपने स्वजनो के साथ उसी परती जमीन पर धरने पर बैठ गए।सूचना पाकर पहुंची राजस्व टीम,चकबंदी व पुलिस वल ने घंटो मैमाईस कराया।जहा परती जमीन पर रोपनी कराने का पीड़ित को निर्देश दिया।लेकिन पीड़ित किसान रामकेश ने बताया कि जब तक मेरे खेत में रोपनी नही होता तब तक धरना समाप्त नही किया जाएगा।इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक थाना कोल्हुई सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि पैमाई कराया जा रहा जल्द ही पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।