डा 0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पंकज चौधरी ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि ।
महाराजगंज । भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा 0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिन पर पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजय पांडेय की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संचालन जिला महामंत्री बबलू यादव ने किया। मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने
डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता में डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। वह महान शिक्षाविद और एक उज्जवल राष्ट्रवादी विचारक थे।डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रभक्ति,त्याग और समर्पण के अद्वितीय प्रतीक है। उनका पूरा जीवन भारत देश की एकता अखंडता के लिए समर्पित रहा।कश्मीर से परमिट राज समाप्त करने और उसे भारती अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्श देश भर में लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की एकता और प्रगति के लिए समर्पित कर दिया।श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष राज्य के दर्जा के खिलाफ थे और उन्होंने राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा बताते हुए अनुच्छेद 370 का पुरजोर विरोध किया था। संसद के भीतर और बाहर इसके खिलाफ कड़ी लड़ाई लड़ी। भारतीय जनसंघ का मकसद इसे तत्काल समाप्त करना था। मुखर्जी ने 26 जून 1952 को अपने लोकसभा भाषण में इस प्रावधान के खिलाफ आवाज उठाई। राज्य का अलग झंडा होने और प्रधानमंत्री के प्रवाधान पर मुखर्जी ने कहा था एक देश में दो विधान दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे। डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को मोदी सरकार ने 2019 में धारा 370 को समाप्त कर पूरा किया।पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही जनसंघ की स्थापना की थी। आज की बीजेपी पुरानी जनसंघ पार्टी का ही नया रूप है। प्रधान मंत्री मोदी हमेशा से ही कहते रहे हैं। कि वह जिस भारत की स्थापना में लगे हैं, वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ही सपनों का भारत है । हिन्दुत्व की राह पर चलना ही मुखर्जी का सपना था। आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उसी दिशा में कार्य कर रहे है। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्श देश भर में लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की एकता और प्रगति के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने खुद को एक उल्लेखनीय विद्वान और बुद्धिजीवी के रूप में भी प्रतिष्ठित किया। जिला प्रभारी राम जियावन मौर्य ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचार चिरकाल तक प्रासंगिक रहेंगे। जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा डॉ मुखर्जी ने अपनी दूरदर्शी सोच से देश में शिक्षा, स्वास्थ्य व औद्योगिक विकास की मजबूत नींव रखने और सामरिक दृष्टि से भारत को सशक्त बनाने में अहम योगदान दिया। उनके सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचार चिरकाल तक प्रासंगिक रहेंगे। ऐसे अप्रतिम राष्ट्रनायक की जयंती पर उन्हें नमन करते है।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास, नगर पंचायत अध्यक्ष पनियरा उमेश जायसवाल, वरिष्ठ नेता अजय कुमार श्रीवास्तव, पूर्व नगर पालिका परिषद महाराजगंज अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, प्रभाकर द्विवेदी, अल्प संख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री कुर्सेद अंसारी, जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला मंत्री आशुतोष शुक्ला, जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर रौनियार, जिला मंत्री सरोज पांडेय ,नगर अध्यक्ष सानंदन पटेल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंगद पटेल,वीरेंद्र चौहान,डाक्टर शांति शरण मिश्र, राजेंद्र पटेल, मोलाई प्रसाद, टाइगर तिवारी, बलराम दुबे, पूर्व जिला मंत्री प्रदीप उपाध्याय, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष कमलेश जायसवाल, महिला मोर्चा जिला महामंत्री वंदना तिवारी, वीरेंद्र लोहिया सहित तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।