कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की डीएम ने की मासिक समीक्षा बैठक।

महराजगंज।, जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं परियोजनाओं में प्रगति की जानकारी लेते हुए आबकारी, व्यापार, विद्युत ,परिवहन, जीएसटी एवं अलौह खनन वसूली में प्रगति की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर सी, डी व ई ग्रेड वाली योजनाओं में प्रदर्शन सुधारने हेतु कड़ा निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए धारा 24, धारा 80, 116, व 34 के मामलों सहित 05 साल से पुराने लंबित वादों शून्य करने और 03 साल व 01 साल से पुराने लंबित वादों की नियमित सुनवाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से अगस्त माह के अंत तक निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत माह की रैंकिंग में जनपद को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था। इसलिए इस माह सभी पर दायित्व ज्यादा है। सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की बिंदुवार गहन समीक्षा कर सभी डाटा को कल निर्धारित समय तक फीड कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम नौतनवा नंद प्रकाश मौर्या, एसडीएम सदर रमेश कुमार, एसडीएम फरेंदा नवीन कुमार, एसडीएम निचलौल मुकेश कुमार सिंह, डीसी वाणिज्य कर आरपी चौरसिया, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी, सभी तहसीलदार एवं राजस्व कार्मिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।