मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में 78 जोड़े ने एक साथ रहने की कसमें खाई ।

पनियरा ।विधानसभा क्षेत्र के पनियरा ब्लाक परिसर में शनिवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत सामुहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 78 जोड़ो का विवाह हुआ। जिसमें पनियरा ब्लाक के 44 जोड़े तथा परतावल के 34 जोड़े शामिल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री सभी धर्मों व जरूरत मंद परिवार के बेटियों का सामुहिक विवाह करा कर आंसू पोछने का कार्य किया है। बेटियों का विवाह कराना पुनीत कार्य है। इस तरह के कार्य सरकार लगातार कर रही है। मां बाप की परेशानियों का समाधान सरकार निरंतर कर रही है।कार्यक्रम को ब्लाक प्रमुख पनियरा वेदप्रकाश शुक्ला, परतावल ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने भी सम्बोधित किया।तथा संचालन सत्यप्रकाश पाण्डेय ने किया।इस मौके पर पनियरा चेयरमैन उमेश चंद्र जायसवाल, बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय, एडीओ श्यामसुंदर तिवारी, हरिराम यादव, सचिव कमलेश शाही, रामकेशव, सतीश मद्धेशिया, बबलू यादव, गुड्डू सिंह आदि मौजूद रहे।