महराजगंजउत्तर प्रदेश
आधार बनाने व संशोधन में धनादोहन का आरोप।
महराजगंज।लक्ष्मीपुर पोस्ट आफिस पर आम लोगो की समस्याए कम होने का नाम नही ले रही है।जिसे लेकर एकमा निवासी आशीष कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आधार के नाम पर धनादोहन का आरोप लगाया है।जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में लिखा है कि लक्ष्मीपुर पोस्ट आफिस में विगत कई महीनो से आधार बनाने व संशोधन के नाम पर दो से तीन सौ रूपये की वसूली किया जाता है।जिसमे गरीबो से संशोधन में दो सौ रूपये व नया आधार बनाने में तीन सौ रूपये लिया जाता है।जबकि नवीन कार्ड बनाने में कोई शुल्क नही होता है।जबकि सरकार आए दिन मुक्त भ्रष्टाचार की बात करती है।इस संदर्भ में पोस्टमास्टर विनोद कुमार ने बताया कि आरोप निराधार है।किसी से कोई धन नही लिया जाता है।