झूलनीपुर नहर मार्ग पर दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़े ।

निचलौल । झूलनीपुर को जाने वाली मार्ग पर झूलनीपुल और अमडी पुल के बीच दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भिड़े दोनों गंभीर रूप से घायल। मिली जानकारी के अनुसार रोशन प्रजापति पुत्र अखिलेश प्रजापति निवासी कटखोर थाना ठूठीबारी जो झूलनीपुर से निचलौल की तरफ आ रहे तभी सामने से जा रहे अखिलेश पुत्र रामनयन निवासी झूलनीपुर टोला सेमरहना इटहिया मंदिर से मेला कर के परिवार के साथ रास्ते में मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हुए राहगीरों के मदद से एंबुलेंस बुलाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल भर्ती कराया गया। जहां रोशन को गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । वहीं अखिलेश झूलनीपुर निवासी जो परिवार के साथ पत्नी दो बच्चो को भी गंभीर रुप से घायल रहे। बच्चो को भी हल्की सर में चोट आयी। जिसे डॉक्टर ने उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया वही दोनों चालक को गम्भीर चोट आने से हालत नाजुक रही डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि अखिलेश पुत्र रामनयन परिवार के साथ इटहिया मेला से वापस लौट रहा तभी सामने से रोशन ने गाड़ी टक्कर मारी और दोनों घायल हो गए।