महराजगंजउत्तर प्रदेश
विधायक ऋषि त्रिपाठी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ समर्थको ने मनाया ।

नौतनवा । विधानसभा विधायक ऋषि त्रिपाठी का जन्मदिन दिन मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में समर्थको से केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया।ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया के नेतृत्व मे समर्थको ने दिन मंगलवार को ब्लॉक परिसर में स्थानीय विधायक ऋषि त्रिपाठी का जन्मदिन केक काटकर मिष्ठान का वितरण करते हुए विधायक के दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि आज जिस भी मुकाम पर हूं जनता की बदौलत हूं। जनता ने जो प्यार दिया है इसके हमेशा ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे जनता के हर सुख, दुख में भागीदार हैं।इस दौरान ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, विजय मद्धेशिया, बच्चू सिंह, रामअजोर, राजकुमार, प्रभुनाथ तिवारी, इंदल तिवारी, संजय, प्रहलाद, भोरई साहनी, गोविंद व बीडीसी, सदस्य समेत अन्य प्रधान मौजूद रहे।