महराजगंजउत्तर प्रदेश
समाधान दिवस पर आये एक दर्जन से अधिक मामले। एक का भी निस्तारण नहीं।
कोल्हुई ।स्थानीय उपनगर कोल्हुई बाजार स्थित थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व सहित कुल पंद्रह मामले आये। जिसमें मौके पर किसी का निस्तारण नहीं हो सका।प्रभारी थानाध्यक्ष जय प्रकाश के नेतृत्व में आयोजित समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित कुल पंद्रह मामले आये ।एक भी मामले का निस्तारण नही हो सका। मामलों के निस्तारण के लिए प्रभारी थानाध्यक्ष ने संबंधित राजस्व कर्मियो को निर्देशित किया। इस अवसर पर लेखपाल गौरवसिंह,अभय,राहुल,कृपाशंकर आदि लोग उपस्थित रहे।इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि समाधान दिवस पर कुल पन्द्रह मामले आये थे जिसको सम्बंधित को भेज कर मामले का हल कारनामा जा रहा है।