महराजगंजउत्तर प्रदेश
सचिव के तैनाती न होने से विकास कार्य बाधित ।
महराजगंज । लक्ष्मीपुर ब्लाक के रामनगर व मुड़ली क्लस्टर में ग्राम सचिव के न होने से विकास कार्य बाधित है। अक्टूबर माह से यहां तक सचिव के तैनाती न होने से जहां विकास कार्य बाधित है। वहीं पूर्व में किये गये कार्यों का भुगतान न होने से आपूर्तिकर्ताओं में भी असंतोष है। शुक्रवार को प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश चौधरी के नेतृत्व में सचिव की अविलंब तैनाती के लिए मांग पत्र बीडीओ लक्ष्मीपुर को सौंपा।बीडीओ अमित कुमार मिश्र ने कहा कि दोनों क्लस्टर में ग्राम सचिव की तैनाती आचार-संहिता के कारण रूका था।उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही सचिव की तैनाती हो जायेगी।