महराजगंजउत्तर प्रदेश
संदिग्ध परिस्थिति में फंन्दे पर झूलता मिला युवक का शव।
कोल्हुई । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा में शनिवार की देर रात्रि विंद्रेश उम्र 26 वर्ष का शव फंदे से झूलता शव मिला। स्वजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।
प्रभारी निरीक्षक कोल्हुई आनन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। मृतक पत्नी को लेकर सदमे में चल रहा था।सभी पहलु पर जांच किया जा रहा है। तहरीर मिलने तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
सुनील पाण्डेय की रिपोर्ट