विश्व पर्यावरण दिवस पर एनसीसी के कैडेट्स द्वारा किया गया वृक्षारोपण ।
मिठौरा ।दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनसीसी के कैडेट्स द्वारा सौ से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट शेषनाथ ने कहा कि आज हमारी धरती को वृक्षों की बहुत आवश्यकता है। यदि हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखना है तो अधिकाधिक वृक्षों का रोपण जरूरी है। उन्होंने कहा कि वृक्ष हैं तभी हमारे सांसे हैं। और तभी जन जीवन भी सामान्य रहेगा। आज ग्लोबल वार्मिंग के कारण तापमान में नित्य प्रति वृद्धि हो रही है इस वृद्धि को कम करने का सिर्फ और सिर्फ उपाय वृक्षारोपण ही है। वृक्ष लगाने जैसा पुण्य कार्य संसार में कोई नहीं है और कहा भी गया है एक वृक्ष दस पुत्र समान। उन्होंने कहा की पेड़ लगाए जीवन बचाएं। एनसीसी के कैडेट्स अश्वनी शर्मा नीतिका पटेल राहुल विश्वकर्मा अभय किशन संगम राहुल शर्मा सुमन संजीला सफिया अंजलि अभय सिंह परेश शर्मा अभिषेक मिश्रा अनु अशोक आदि लोग उपस्थित रहे।