महराजगंजउत्तर प्रदेश
मोदी जी बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री – जगदंबिका पाल।
बृजमनगंज ।नगर पंचायत बृजमनगंज में डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र से चौथी बार सांसद बनने पर बुधवार को जगदंबिका पाल ने बृजमनगंज पहुंचे जहा पर भाजपा नेता नन्हे सिंह के कार्यालय पर उनके नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि लेहड़ा देवी पर उनकी अटूट आस्था है। जनता ने मोदी पर विश्वास जताते हुए पुनः अपना आशीर्वाद दिया। लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए व पड़ोसी जनपद महराजगंज की जनता के सदैव खड़ा रहता हूं। केंद्र में एनडीए की सरकार बनने जा रहे है ।और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे है।इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नन्हे सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल, अनिल जायसवाल, राहुल प्रताप सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, रवि जायसवाल, रणविजय सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।