बाल तस्करी से आजादी के तहत आयोजित हुई कार्यशाला।
मिठौरा। गुरुवार को मिठौरा ब्लाक के अंतर्गत निर्मला इंटर कॉलेज में बाल तस्करी से आजादी के तहत कार्यशाला का आयोजन जिला प्रोवेशन अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यशाला के शुभारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। एलसीपीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कार्यशाला का उद्देश्य बताया कि भारत सरकार के एनसीपीसीआर द्वारा भारत के बॉर्डरिंग 100 जिलों में बाल तस्करी के ऊपर जागरूकता के लिए कार्य किया जा रहा हैं। इसी क्रम में संरक्षण अधिकारी जकी अहमद ने बच्चों से संबंधित सरकारी योजनाएं, मानव सेवा संस्थान के निदेशक राजेश मणि ने बाल तस्करी के आयाम और प्रकार पर फोकस किया।एसएसबी के सहायक कमांडेंट परमात्मा सिंह ने बॉर्डर पर बाल तस्करी को रोकने के लिए संयुक्त प्रयास की जरूरत बताई। मानव तस्करी रोधी थाना महराजगंज के जयप्रकाश सिंह ने कानूनी प्रक्रिया पर जानकारी दी। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्याम सिंह ने बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण पर फोकस करते हुए बाल अधिकार पर जानकारी दिया। साथ ही साथ निर्मला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर थामसी ने हेलन केलन डे के अवसर पर भी सभी को जागरुक करते हुए बाल तस्करी रोकने की बात कही। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रोवेशन अधिकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि दिव्यांग साथियों को भी मिलकर आगे लाने की जरूरत है। और कहीं भी बाल तस्करी या बाल शोषण, बाल श्रम, बाल विवाह होते हैं । तो उसकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1098,112 और 1903 के माध्यम सुचित करें। एसएसबी के उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बॉर्डर क्षेत्र में मानव तस्करी और बाल तस्करी से संबंधित आंकड़े को भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने संचालन किया। और स्वागत पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के विनय कुशवाहा ने किया। जबकि धन्यवाद बाल संसद के गृह मंत्री सोनपरी ने की। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, सहायक कमांडेंट परमात्मा सिंह, किशोर न्याय बोर्ड के राजेश वर्मा, बाल कल्याण समिति के श्याम सिंह, मानव तस्करी रोधी थाना के जयप्रकाश सिंह, मानव सेवा संस्थान के निदेशक राजेश मणी, सीडीपीओ मिठौरा संरक्षण अधिकारी जकी अहमद, एलसीपीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सिस्टर जगरानी, सिस्टर अल्बीना, सिस्टर ज्यंसी, श्रवण कुमार, विनय कुमार, आनंद कुमार ,कृष्ण मोहन, नागेंद्र कुमार, मंजेश, देवेंद्र,पंकज, अंकिता, मृत्युंजय, मनीष, प्लान इंडिया के अशोक कुमार, मानव सेवा सस्थान के चंद्रशेखर, अरुण मिश्रा सहित क्षेत्र के अभिभावक, विद्यालय के बच्चे, अध्यापक,स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पुलिस विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।