महराजगंजउत्तर प्रदेश
बहदुरी में चला विधुत विभाग का सघन चेकिंग अभियान ।
कोल्हुई।स्थानीय थाना क्षेत्र के बहदुरी बाजार में शनिवार को विधुत विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया था।कैम्प के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।पूरे कस्बे में एक्सईएन ,बिजलेंस,बिजली थाने के अधिकारी के साथ जेई व लाइन मैन शामिल रहे।इस तरह भारी संख्या में विधुत कर्मियो को देख पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया।टीम द्वारा खराब मिटर मिलने पर तत्काल मौके पर ही नया मीटर लगाया जा रहा था।विजली चोरी,घरेलू से कमर्शियल,अधिक बकाया वालो का विधुत विच्छेदन कर बिल जमा करने के लिए निर्देभ दिया।छापेमारी टीम में एक्सईएन चंद्रेश उपाध्या ,एसडीओ राजीव नायक ,जेई मनिंदर सिंह,गोपाल सिंह समेत दो दर्जन से अधिक लोगो की टीम मौजूद रही।