क्राइमउत्तर प्रदेशमहराजगंज
पॉक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
परसामलिक।सोनौली पुलिस ने मुखबिर जरिए सूचना के आधार पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में निरुद्ध अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक अरुण कुमार व का. ऋषि मुनि राय ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय थाना पर पंजीकृत 5एम /6 पॉक्सो एक्ट, 363/366व 367 (3) धारा में वांछित रामअवतार पुत्र कृष्ण मोहन निवासी ग्राम बड़हरा टोला हड़हवा को मुखबिर जरिए सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया जहां अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।