शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत शिक्षको को दी गई बिदाई
महराजगंज ।पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र पुरन्दरपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत धुसवा कला में स्थित स्वामी विवेकानन्द इन्टर कॉलेज धुसवा कला विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत शिक्षको के बिदाई का भव्य कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक द्वारा किया गया उक्त क्रायक्राम की सुभारंभ डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया साथ ही उनके बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं सेवानिवृत हुए शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सम्मान समारोह एवं विदाई कार्यक्रम को प्रबंधक श्री हृदय नारायण त्रिपाठी द्वारा संबोधन कर कहा गया की शिक्षक समाज का दर्पण है शिक्षक के गोद में सृजन और संस्कार दोनो पलते है।शिक्षक के आचरण को विद्यार्थी और समाज के लोग भी अनुसरण करते है उन्होंने आगे बताया की यह आयोजित किया गया कार्यक्रम विद्यालय से सेवानिवृत शिक्षक सूर्यनाथ यादव,गंगा प्रसाद त्रिपाठी,अकबाल अहमद अंसारी,राकेश कुमार उपाध्याय एवं अनुचर राम उजागिर एवं राजबहादुर जी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एवं भेंट स्वरूप अंग वस्त्र एवं चिन्ह उपहार प्रदान किया गया प्रबंधक ने समस्त सेवानिवृत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सेवा एवं उनके द्वारा विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अथक परिश्रम की खूब सराहना करते हुए कहा की हम और हमारा विद्यालय परिवार सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमचंद पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि जनार्दन मिश्रा जी रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र ने भी समस्त शिक्षकों का माल्यार्पण कर अभिवादन किया एवं सहायक अध्यापक श्री सर्वेंद्र कुमार राय ने सफल संचालन किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।