महराजगंजउत्तर प्रदेश
धूम धाम से मनाया गया पर्यावरण दिवस।
महराजगंज ।”विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय गुर्चिहा के सहायक अध्यापक डा० रमेश कुमार यादव द्वारा पीपल, बरगद, नीम, अशोक, गुलमोहर, आम और लीची के कुल 20 पौधों का रोपण किया गया । डा० रमेश विगत 3 वर्षों से हर वर्ष 25 से अधिक पेड़ लगाते है । इस साल भी वह इन पौधों को अपने विद्यालय के प्रांगण तथा खाली पड़े जमीन में रोपित किया है । इस अवसर पर उन्होंने ग्राम वासियों – छात्रों को पर्यावरण में पेड़ों के महत्व को बताते हुए सभी को पौधा रोपण करने के लिए प्रेरित किया साथ ही पर्यावरण पर स्वरचित काव्य पाठ “लगाओ पेड़ मिलजुल कर” के माध्यम से लोगों में धरती के लिए पेड़ों की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर छात्र सिद्धार्थ, मुकेश, इंद्रजीत, रजनीश, शुभम, तथा राजकमल,एवं रसोइया शकुंतला, जयंती, आदि लोग उपस्थित रहे और इस क्षण के साक्षी बने ।