देवदह बनरसिहा कला में बाईपास बनाने की मांग।
महराजगंज।लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनरसिहा कला और बनरसिहा खुर्द में स्थित प्राचीन बौद्ध स्तूप तक जाने के लिए बाईपास मार्ग बनाने की मांग जिलाधिकारी से देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति ने किया है। जिससे विदेशी पर्यटकों को आवागमन में कोई दिक्कत न होने पाए।देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र राव जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से मांग किया है कि गौतम बुद्ध की ननिहाल देवदह के टीले तक जाने के लिए गांव के बाहर से बाईपास रोड बनाया जाए। ताकि विदेशी पर्यटकों को ऐतिहासिक स्थल पहुंचने मे कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। बनर्सिहा गांव का रास्ता बहुत ही सकरा है। आमने सामने से दो वाहन आने पर समस्या बढ़ जाती है। लोगों की मांग है कि विदेशी बौद्ध पर्यटकों को लुभाने के लिए कुशीनगर, सारनाथ, श्रावती मे बने अन्य सुविधाओं की तरह यहां भी सड़क, विजली, पेयजल आदि की व्यवस्था की जाए।