महराजगंजउत्तर प्रदेश

जिला संयुक्त चिकित्सालय का डीएम ने किया निरीक्षण।

महराजगंज। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में फैको एमलसिफिकेशन कैटरैक्ट मशीन और एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती बच्चों के परिजनों से भी बात की। जिलाधिकारी ने एसएनसीयू वार्ड में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने फैको एमलसिफिकेशन कैटरैक्ट मशीन को देखा। सीएमएस डॉ ए.के. भार्गव ने बताया कि इस मशीन के लगने से अब मोतियाबिंद के रोगियों का बेहतर इलाज संभव हो सकेगा। जिलाधिकारी ने मशीन के संचालन से जुड़े चिकित्सकों व कर्मियों का प्रशिक्षण जल्द से जल्द कराकर मशीन के माध्यम से ऑपरेशन शुरू करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व उन्होंने अमर उजाला व जिला संयुक्त चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिस अधीक्षक के साथ रक्तदाताओं से मुलाकात कर उन्हें प्रमाणपत्र व पौध भेंट किया। उन्होंने सभी को रक्तदान के लिए बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान के द्वारा हम कई बहुमूल्य जिन्दगियों को बचा सकते हैं।इस दौरान सीएमएस डॉ ए.के. भार्गव, डॉ अरुण कुमार चतुर्वेदी व अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}