सोनौली पुलिस व 66 वाहिनी एसएसबी की संयुक्त टीम ने गस्त के दौरान अवैध मादक पदार्थ व नशीली इंजेक्शन के साथ नेपाली युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया की सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु सोनौली चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अनघ कुमार,का. अमरेश राय, का. मनीष कुमार, सहायक सेना नायक परमात्मा सिंह, इंस्पेक्टर प्रदीप यादव, हेड का. चेतन मंजी, का. राजाराम यादव, ठाकुर विक्रम क्षेत्र में गस्त पर थे।इसी दौरान मुखबिर जरिए सूचना के आधार पर फरेनी तिवारी बाजार के समीप 22 ग्राम अवैध हेरोइन व नशीली इंजेक्शन के साथ नेपाली युवक को गिरफ्तार किया।पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संदीप परियार पुत्र लक्ष्मण चौधरी निवासी ग्राम बरमैली टोला जिला कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल बताया।
आरोपी युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।