अवैध नशीली दवाओं के साथ दो गिरफ्तार ।
अवैध नशीली दवाओं के साथ दो गिरफ्तार ।
बरगदवा पुलिस ने गस्त के दौरान मुखबिर जरिए सूचना के आधार पर गस्त के दौरान अवैध नशीली दवाओं की खेप नेपाल ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया की उपनिरीक्षक राजीव कुमार तिवारी, एसआई रविन्द्र नारायण मिश्रा, का. अमन सिंह, का. सुनील कुमार व का. संदीप मौर्य सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध दवाओं की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिन शुक्रवार की अपराह्न गस्त पर थे इसी दौरान बरगदवा कब्रिस्तान के समीप बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों की तलाशी में 110 अदद डायजापाम इंजेक्शन व 30 शीशी ओनरेक्स सिरप बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गणेश यादव पुत्र रामप्रकाश निवासी बरगदवा व मिथुन चौधरी पुत्र स्व. महातम चौधरी निवासी बरगदवा हरदी टोला बताया। आरोपी गणेश पर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज है। आरोपी नशीली दवाओं की खेप नेपाल ले जाने के फिराक में थे।दोनो आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया जहां दोनो को जेल भेज दिया गया।