अवैध नशीली दवाओं की खेप के साथ दो गिरफ्तार।
परसामलिक।बरगदवा पुलिस, स्वाट टीम व 22 वाहिनी एसएसबी की संयुक्त टीम की कार्यवाही में इंडो नेपाल सीमा के समीप स्विफ्ट डिजायर कार में छिपा कर रखी गई अवैध नशीली दवाओं की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।दिन रविवार को अपराह्न बरगदवा पुलिस, स्वाट टीम व 22 वाहिनी एसएसबी की संयुक्त टीम सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु इंडो नेपाल सीमा के समीप गस्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर जरिए सूचना के आधार पर एसएसबी रोड चकरार के समीप तेजी जा रही स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी में 499 एम्पुल डायजापाम इन्जेक्शन, 523 एम्पुल व्यूनॉर्फिन इंजेक्शन , 500 प्रोमेंथोजाइन इन्जेक्शन , 484 एनआरएक्स व्यूनॉर्फिन रैपर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम इरशाद अली पुत्र स्व.आविद अली निवासी सडकहवा थाना ठूठीबारी व सन्नी जायसवाल पुत्र अजय जायसवाल निवासी नगर पंचायत पीपीगंज वार्ड नं 13 आजाद नगर थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर बताया। गिरफ्तारी टीम में स्वाट टीम उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक राजीव कुमार तिवारी व एसएसबी एएसआई दिलीप सिंह समेत मय फोर्स शामिल रहे।
गिरफ्तार दोनो आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट व 419, 468 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई।