अखिल भारतीय प्रधान संघ ने खंड विकास अधिकारी को सौपा ज्ञापन ।
निचलौल।अखिल भारतीय संघ ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन निचलौल खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चार सूत्र का मांग किया। प्रदेश भर के प्रधान साथियों को डिफेंस एक्सपो मैदान लखनऊ में आमंत्रित करके आप दस निम्नलिखित घोषणाएं की गयी थीं, । जिन पर अमल करना तो दूर ग्राम पंचायतों को प्रयोगशाला बनाते हुए नित नए-नए शासनादेश जारी कर विकास कार्यों में अवरोध पैदा किया जा रहा है। सूत्रो के माग में कहा की सहायक सचिव कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, शौचालय केयरटेकर एवं प्रधान के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा अलग से करने का वादा आप किया गया था । जिस पर तत्काल अमल किया जाया ।दूसरी माग रजिस्टर्ड डिप्लोमा होल्डर अथवा जनपद में नियुक्त किसी भी तकनीकी सहायक से स्टीमेट बनवाने की छूट का प्राविधान करने का आश्वासन दिया गया था । ,जिले के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यो एवं जिला पंचायत सदस्यों की सहभागिता में पंचायतों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए जनपद स्तर पर माह में एक बार उक्त जनपद के जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पंचायत दिवस मनाये जाने का वादा किया गया था ।, जिसका यथाशीघ्र क्रियान्वयन कराया जाय । जिला योजना समिति में प्रधानों को प्रतिनिधित्व देने का वादा किया गया था । इन चार सूत्रों की मांग इस बीच प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश यादव, उपाध्यक्ष अब्दुल अलीम, कोषाध्यक्ष रामनिधि पटेल, श्यामानंद शुक्ला,नीरज पटेल, शैलेश पटेल, जयहिंद, आनंद इत्यादि प्रधानो ने मिलाकर ज्ञापन सौंपा ।