उत्तर प्रदेशमहराजगंज

स्वीप कंट्रोल रूम का डीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण ।

महराजगंज । जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा स्वीप कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद के बाहर निवासित मतदाताओं को किए गए कॉल की संख्या और प्राप्त शिकायतों की जानकारी ली। सहायक कंट्रोल प्रभारी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल ने बताया कि अबतक कुल 8570 बाहर के जनपदों में रह रहे । मतदाताओं से संपर्क कर जिलाधिकारी महराजगंज की ओर से उनसे 01 जून को जनपद में आकर मतदान करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने बताया की आज दोपहर 01 बजे तक कुल 834 मतदाताओं से टेलीफोन के माध्यम से संपर्क किया गया है। इसके अलावा उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि निर्वाचन संबंधी कुल 48 शिकायत प्राप्त हुए हैं । और सभी शिकायतों का नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा चुका है।जिलाधिकारी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क कर उन्हे 01 जून को जनपद में आकर मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। साथ ही प्राप्त सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सहायक नोडल, डीपीओ दुर्गेश कुमार और जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}