योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं में भरी जोश ,अबकी बार 400 पार ।

महराजगंज । उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को महराजगंज के फरेंदा कस्बे में भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पांच चरणों के चुनाव के बाद यह साफ हाे चुका है । कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। 400 पार के नारे से इन्डिया गठबंधन को चक्कर आने लगता है।जनता स्पष्ट रूप से कह रही है कि जो राम को लाएं हैं ।, हम उनको लाएंगे। एक तरफ प्रभु राम के प्रेमी हैं तो दूसरी तरफ राम द्रोही । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति के लिए देश की बहुत क्षति की है। पहले इन्होंने देश का विभाजन किया, इसके बाद जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। योगी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में जो गठबंधन बना है वह बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर का विरोधी रहा है। अपने स्वार्थ के लिए संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की फितरत कांग्रेस की रही है। इमरजेंसी इन्हीं की देन है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पूरा आरक्षण मुलसमानों को दे दिया था। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहां प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राम के युग की अयोध्या बन गई है। यह काम कांग्रेस और सपा के लोग नहीं कर पाते। आनंदनगर से लेकर घुघली तक रेल लाइन निर्माण की प्रक्रिया आरंभ हो गई है।2017 से पहले सड़कें बेकार थीं, आज बेहतर सड़कों पर आप चल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के साथ देश का सम्मान भी बढ़ा है। कांग्रेस की सरकार में आतंकी घटनाएं होती थी, तो वह कहते थे कि आतंकी सीमा पार के हैं। आज अगर पटाखा भी तेज आवाज में फटता है, तो पाकिस्तान पहले ही जवाब दे देता है कि साहेब इसमें मेरा हाथ नहीं है । यह लोग तो आज भी पाकिस्तान की दुहाई दे कहते हैं कि पाकिस्तान को कुछ मत बोलो, उसके पास एटम बम है। क्या हमने उसे फ्रीज में रखने के लिए बनाया है। नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है और जो छेड़ता है उसे छोड़ता भी नहीं है। कांग्रेस कहती है, कि हम आएंगे तो एससी और ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को बांटेंगे। यह कहते हैं कि पर्सनल ला लाएंगे, इसका मतलब होता है । देश में तालिबानी शासन लागू करेंगे। सभा को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी ने भी संबोधित किया। साथ ही साथ तमाम दिग्गज ने सभा को सम्बोधित किया । उन्होंने कहा अबकी बार 400 पार भाजपा बना रही सरकार जन सभा को संबोधित किए । इस मौके पर उपस्थित । केन्द्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी , नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी , सदर विधायक जयमंगल कनौजिया , पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल , फरेन्दा के पूर्व विधायक बंजरग बहादुर सिंह साहित्य भाजपा कार्यकर्ता के साथ भारी संख्या में भीड़ मौजूद रही।