महराजगंजउत्तर प्रदेश

भारत-नेपाल बार्डर एरिया का सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भौतिक सत्यापन का एसपी ने लिया जायजा

महराजगंज ।आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा शनिवार को थाना निचलौल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, जीडी कार्यालय, आवासीय बैरक, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरो, आइजीआरएस कार्यालय, बंदीगृह, भोजनालय आदि का बारीकी से अवलोकन किया गया । थाने पर अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर व अन्य अभिलेखों को चेक किया गया तथा थाने हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति देखी गई एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाने का हवालात चेक करते हुए साफ-सफाई व हवालात में रोशनी की स्थिति आदि का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक निर्देश निर्गत किए गए । थाना प्रभारी व उपस्थित समस्त पुलिस बल को मुस्तैदी से गश्त करने, धार्मिक स्थलों, संवेदनशील स्थान, बैंक, एटीएम, क्षेत्र के गुंडा बदमाशों की सतत् चेकिंग करने संबंधी निर्देश दिए गए। तत्पश्चात थाना निचलौल क्षेत्र के भारत-नेपाल बार्डर एरिया शीतलापुर, झूलनीपुर, बहुआर, कनमिशवा, सगरदिनही आदि क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं बॉर्डर क्षेत्र में पड़ने वाले क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।थाना प्रभारी एवं समस्त विवेचकों को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत लंबित विवेचना व शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। थानों पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण को सख्त हिदायत दिया कि उनसे अपेक्षित समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण व सही तरीके से करें। बीट आरक्षी मुख्य आरक्षी गण को अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा भ्रमणशील रहकर वहां के संभ्रांत लोगों से नियमित संपर्क में रहने व क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों तथा आम जन के शिकायतों का विधि के अनुसार समय से निस्तारण करने हेतु हिदायत दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}