पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता।

महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के आदेशानुसार जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष ठूठीबारी नीरज राय के कुशल नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान पोल्ट्रीफार्म के पास लक्ष्मीपुर से एक अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया । जानकारी के मुताबिक बतादे की उपनिरीक्षक ब्रह्मा कुमार उपाध्याय लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज मय हमराह एसएसबी की संयुक्त टीम ने कांस्टेबल अजीत यादव व कांस्टेबल पवन गिरी व एसएसबी के नि.सा.जयंता घोष मय हमराह मु.आ जितेंद्र कुमार व आ•सा.मुन्ना कुमार व एसएसबी के सहायक कमांडेंट सफवान एन मय हमराह, चालक रणधीर सिंह आ.सा.प्रदीप सिंह की संयुक्त टीम के साथ देखभाल चेकिंग के दौरान लक्ष्मीपुर खुर्द के पोल्ट्रीफार्म के पास से एक अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली दवाए बरामद कर लिया । अभियुक्त की पहचान सैफ रजा पुत्र स्व मोहम्मद तारीफ निवासी ग्राम चुनवटिया थाना कोतवाली जनपद महराजगंज उम्र 24 वर्ष पहचान हुआ। नशीली दवाओं में 2136 अदद केप्सूल, एनआरएक्स प्रोक्सीको स्पास 89 पत्ता व 480 एनआरएक्सव स्पास प्रोक्स केप्सूल 20 पत्ता अंतर्गत धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट तहत पंजीकृत कर बरामदशुदा माल मय 01 नफ़र अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।