काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार पकड़ा गया सनकी बंदर

देवरिया ।जनपद के सलेमपुर तहसील अंतर्गत नदावर तथा भरौली और पास के 4 गांव के लोग जो की एक महीने से खौफ मे जी रहे थे अब उन सभी को सुकून की राहत मिली ।नगर के लोगो का कही जाना तो दूर घर से निकलना भी दुभर हो गया था। लोगो ने चंदा लगाकार दूर गांव से पकड़ने वाले लोगो को बुलाया और बड़ी जद्दोजहद के बाद एक घंटे के मुशक्कत करने के बाद सफलता हाथ लगी और लोहे की बंद पिंजड़ा मे पकड़ पाए । आपको बता दे की इस सनकी बंदर ने करीब सौ लोगो को काट चुका था।जिसमे कुछ लोग गंभीर रूप से घायल अपना इलाज करा रहे है।और कुछ घायल घर पड़े है। छोटे शिकारी ,किताबुद्दीन ,मकसूद अली , रहीम अली , सद्दाम अली ,एहसान अली ने बंदरों को पकड़ा और पिंजरे मे बंद किया।हालाकि नगर के राजीव मिश्रा ने अपनी मेहनत से सबको एकत्र कर चंदा कराया तथा सबके सहयोग से बंदर पकड़ने वाले व्यक्तियों को बुलाया ।लोगो मे जो दहशत का माहोल था अब काफी सुकून महसूस कर रहे है