नगर पंचायत में कराया जा रहा निर्माण कार्य भरभराकर गिरा दिवाल ।

महराजगंज । बृजमनगंज नगर पंचायत बृजमनगंज के कलवारगढ हनुमान मंदिर के सामने नवनिर्माण पार्क के अंदर नगर पंचायत द्वारा सब्जी मंडी के लिए दिवाल का निर्माण पिछले दो हफ्ते से किया जा रहा था । बिना सहारे के 4 इंच की 30 फुट लम्बी दिवाल 15 फुट तक खडी कर रहे थे । कि अचानक पूरी की पूरी दिवाल भरभराकर पार्क के बाउंड्री को तोडते हुए गिरा।निर्माण में कार्य कर रहे मजदूर अपनी जान बचाकर भागने लगे बहुत बडी दुर्घटना हो सकती थी गनीमत रहा इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वही ठेकदार ने बताया कि इंजीनियर द्वारा जो नक्शा दिया गया उसी अनुसार काम कर रहा हूं इसका जिम्मेदार हम नहीं इंजीनियर हैं। ठेकदार ने मीडिया को हाथ से बना हुआ फर्जी नक्शा दिखाया जिसमें न कोई मोहर न सिग्नेचर था।बताते चलें कि 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारतीय चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू किया था।बता दें कि राज्य या देश में चुनावों की तारीख का एलान होने और आचार संहिता लागू होते ही कोई भी नेता या अधिकारी सार्वजनिक उद्घाटन या शिलान्यास नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा नए कामों की स्वीकृति भी नहीं दी जाती है। एक तरफ जहां देश में आचार संहिता लागू किया गया है वही किसके इसके इसारे पर टेंडर जारी कर निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं ।जब भी नगर पंचायत में भष्ट्राचार का मामला उजागर होता हैं।तो यहां के जिम्मेदार लोग मौन हो जाते है कहते है । अभी भूगतान नहीं हुआ है पल्ला झाड़ लेते हैं।इस संबंध में नगर पंचायत की प्रशासनिक अधिकारी ईओ सुरभि मिश्रा का कहना है कि टेंडर इसी महिने जारी किया गया है परंतु भूगतान नहीं किया गया है उन्होंने किसी और ठेकेदार का नाम नही लिया।इस निर्माण एवं घटना के जिम्मेदार लोगों पर यदि शासन के लोग आंख बंद करके बैठे रहेंगे तो ऐसे लोगों का मनोबल हमेशा बढा रहेगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत का संकल्प अधूरा रह जायेगा।