उपजिलाधिकारी सदर ने जिलाधिकारी को दिया मतदाता सूचना पर्ची, मतदान हेतु किया आमंत्रित।
महराजगंज। जिलाधिकारी कार्यालय में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार ने जिलाधिकारी अनुनय झा को मतदाता सूचना पर्ची प्रदान करते हुए 01 जून को मतदान हेतु आमंत्रित किया।एसडीएम सदर ने पर्ची देते हुए जिलाधिकारी को उनके बूथ संख्या के बारे में भी अवगत कराया। जिलाधिकारी का मतदान केंद्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरदेउरा है। और बूथ संख्या 171 है। जिलाधिकारी ने मतदाता सूचना पर्ची प्रदान करने के लिए उपजिलाधिकारी सदर को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि 01 जून को मतदान के लिए अवश्य आयेंगे। उन्होंने मीडिया के माध्यम से जनपद के सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि 01 जून को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि वोट एक नागरिक के रूप में हमारा सबसे शक्तिशाली और महत्वपूर्ण मताधिकार है। इसका प्रयोग कर हम देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के साथ अपना भविष्य भी तय करते हैं।